लालटेन में किस तरह का घटिया घासलेट डाल रखा है, रोशनी कम, धुआं ज्यादा उगलता है- बीजेपी

पटना: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि गंदा धुआं उगल रहे इस लालटेन की रोशनी में न किसी को राह दिखेगी और न ही कोई आगे बढ़ सकता है। लालटेन को थाम कर किसी को न असलियत दिख सकती है और न सच को समझा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि पता नहीं लोगों ने लालटेन में किस तरह का घटिया घासलेट डाल रखा है, रोशनी कम, धुआं ज्यादा उगलता है।

संजय टाइगर ने कहा कि कोरोना से बचाव और रोजी-रोजगार के लिए केंद्र और बिहार सरकार ने जो किया है, वह मिसाल है। राज्य में टेस्टिंग क्षमता लगातार बढ़ायी जा रही है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को नवंबर तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को यह सब नहीं दिखाई देता, तो लालटेन और उनकी नजर का दोष है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के युवा नेता लालटेन के गंदे धुएं से प्रदूषण न फैलाएं। लालटेन के धुएं से राजनीतिक प्रदूषण फैलाने वालों को जनता सजा भी देगी और उससे जुर्माना भी वसूलेगी।

bihar bjpBJPsanjay tigertejashwi yadavthe light is lessWhat kind of lousy grass is placed in the lantern