सिवान में 24 घंटे के अंदर फिर स्वर्ण व्यवसायी से लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे गहने और पैसे

NEWSPR डेस्क। सिवान में एक बार फिर से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामला बढ़िया थाना क्षेत्र के भलुई पनिसरा सिटी टोला के पास का है। जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसाई से 25 हजार नगद, आभूषण और बाइक लूटकर फरार हो गए। लूट की घटना श्रेया ज्वैलर्स के संचालक प्यारे लाल सोनी के साथ हुई है।

बताया जा रहा है कि प्यारे लाल आभूषण लेकर किसी व्यापारी के पास जा रहे थे। तभी अपराधियों ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुई पनिसरा सिटी टोला के पास पहले प्यारे लाल सोनी को बाइक पर से गिराया और फिर हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए। वहीं बताया जाता है कि अपराधी 4 के संख्या में थे। जिस तरह से सिवान में स्वर्ण व्यवसाई से लूट हो रही है इससे स्वर्ग व्यवसाई दहशत में है और पुलिस अपनी आंख पर पट्टी बांध रखी है। बता दें कि शनिवार को भी अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूट की थी। फायरिंग और बम मारकर लूट की घटना का अंजाम दिया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गया था।

सिवान से आशीष कुमार की रिपोर्ट

BIHARBIHARLATESTNEWSnewsprliveSIWANSIWAN LOOT