Bihar Weather: मौसम ने अचानक बदली करवट, कोसी और सीमांचल के लिए येलो अलर्ट जारी, तेज बारिश की संभावना

NEWSPR डेस्क। बिहार में मौसम का मिजाज बीते दो दिनों से अलग है। तपती धूप के बीच लोगों को राहत मिली है। क्योंकि कई जिलों में बारिश हुई है। जिसके कारण प्रदेश थोड़ा ठंडा हुआ है। वहीं सीमांचल और कोसी के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही साथ ही कोसी और सीमांचल के कुछ जिलोंं में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक अभी पूर्व उत्‍तर प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इससे उत्‍तर बिहार में बारिश के आसर हैं। वहीं शनिवार को भी इन हिस्सों में सबसे अधिक बारिश हुई थी। रविवार को भी कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के कुछ हिस्‍सों में आंधी आई थी। जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है।

बीते दो दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कोसी और सीमांचल के सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्‍ट‍ि हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं प्रदेश में कई जिलों का तापमान हल्का गिरा है। तो कहीं लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं।

BIHARNewspr liveWEATHER UPDATES