ब्लैक वाइट के बाद Yellow Fungus ने दी दस्तक, लोगों ने पूछा, अगला रंग कौन सा है

NEWSPR DESK- करोना महामारी के दूसरी लहर से देश अभी बाहर नहीं निकला है वही ब्लैक फंगस एक नई मुसीबत बनकर सामने आई फिर वाइट फंगस ने डॉक्टरों के लिए चुनौती को और कठीन बना दिया.

अब इसी बीच एक नया मुसीबत बनकर सामने आया है आपको बता दें कि यह येलो फंगस की खबर से लोग हैरान हो गए हैं गाजियाबाद में येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है जिसे ब्लैक और वाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.

इस लक्षण को मुकोर सेप्टिकस (yellow Fungus) त नाम दिया गया है इसको लेकर सोशल मीडिया पर #yellow Fungus ट्रेंड कर रहा है जिसके साथ लोग memes किधर यह अपना हाल ए दर्द बयां कर रहे हैं.

#BIHARLOCKDOWN#blackfungus#CORONA#coronavirus #delhi #covidcases #vaccine #emergencymeeting#lockdown#LOCKDOWN2021#WHITFUNGUS#YELLOWFUNGUSBIHARCORONACORONAVIRUS