युवा कार्यकर्ता ने अपने शादी कार्ड पर लगाई लालू राबड़ी और लालटेन की फोटो, वर वधु के आशीर्वाद स्वरुप अपेक्षित 2025 में तेजस्वी यादव को वोट दें

NEWSPR DESK- यूं तो अगर बात कर लिया जाए राजनीतिक पार्टियों का तो कई कार्यकर्ता विधायक समर्थक अपने गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाते हैं और उसमें अपने पार्टी के नेताओं का फोटो भी लगाते हैं लेकिन आरजेडी के तरफ से लगातार उनके युवा कार्यकर्ता एक से बढ़कर एक काम करते हैं.

पहले तो आरजेडी के तरफ से पोस्टर बाजी की गई और वह ट्रेड किया अब बिहार में एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है आरजेडी के अंदर और यह धीरे-धीरे पॉपुलर भी होते जा रहा है पार्टी के युवा शादी के कार्ड को अनूठा लुक दे रहे हैं बिहार के सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के कार्यकर्ता अब अपनी शादी के कार्ड पर लालू राबड़ी की तस्वीर के साथ पार्टी का चिन्ह लालटेन भी लगा रहे हैं और तेज प्रताप यादव जिंदाबाद लालू राबड़ी जिंदाबाद का नारा भी उस काड पर लगाया जा रहा है.

आपको बता दें कि शादी के कार्ड के अंदर जो स्लोगन दिया गया है उसमें लिखा गया है वर वधु के आशीर्वाद स्वरुप अपेक्षित 2025 विधानसभा चुनाव में आरजेडी पार्टी को मतदान करें और तेजस्वी प्रसाद यादव जी के हाथों को मजबूत करें.

आपको बता दें कि आरजेडी के युवा कार्यकर्ता अजीत कुमार खगड़िया के गोगरी प्रखंड के गौरैया बथान गांव के रहने वाले हैं जिनकी 5 जून को शादी है अजीत बताते हैं कि उन्होंने अपनी शादी पर लालू परिवार को भी आमंत्रित किया है स्पीड पोस्ट से उन्होंने शादी का यह कार्ड लालू परिवार को भेजा है उन्हें उम्मीद है कि शादी में लालू परिवार से कोई जरूर आएगा और आशीर्वाद देगा.

आपको बता दें कि इसके जवाब में पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है यानी पार्टी इस ट्रेंड को आगे बढ़ाना चाहती है इधर शादी का यह कार्ड पूरी पार्टी सहित इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अगर बात कर ली जाए आरजेडी की तो अजीत की शादी के कार्ड को अपना अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है लिखा है ऐसी दीवानगी बस लालू जी के लिए ही हो सकता है इसके बाद तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है युवा आरजेडी के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव कहते हैं कि हमारी पार्टी में अभिभावकों को सम्मान देने की परंपरा शुरू से है और संस्कार भी अभियान नए रूप में दिख रहा है.

#JDU#RJD#NDA#BJP#RLSP#LJP#HUM#TEJESVIYADAV#TEJPARTAPYADAV#LALUYADAVBIHARNEWSLALUYADAV