RJD के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 13 करोड़ की संपत्ति जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। ईडी ने अमरेंद्र धारी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। अमरेंद्र धारी सिंह को लालू यादव का करीबी भी माना जाता है।

जानकारी के अनुसार अमरेंद्र धारी सिंह दुबई की एक कंपनी ज्योति ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। इसी कंपनी के जरिए 27.79 करोड़ रुपए भारत से बाहर भेजे गए थे। इनपर यह आरोप है कि इन पैसों का प्रयोग आपराधिक गतिविधियों में हुआ है। वहीं जांच में पता चला है कि आरजेडी सांसद का संबंध राजीव सक्सेना से भी रहा ह।. दुबई में पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेट राजीव सक्सेना का नाम अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भी आ चुका है।

वहीं ईडी ने राजद के राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह के खिलाफ तफ्तीश के दौरान पाया कि कथित तौर पर उर्वरक घोटाला और करीब 685 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में काफी सबूतों को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ईडी ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार के लिए यूएस अवस्थी और अन्य के खिलाफ आइपीसी की धारा और पीसी अधिनियम, 1988 के प्रविधानों के तहत सीबीआइ ने मामला दर्ज किया था। बता दें अमरेंद्र धारी सिंह बड़े कारोबारी हैं। उनका सारा कारोबार दिल्ली से ही संचालित होता।

Share This Article