खगड़िया: यूक्रेन से सुरक्षित लौटा अमृत आनंद, गांव में खुशी का माहौल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  खगड़िया का अमृत आनंन भी वापस घर लौट आया है। परबत्ता प्रखंड अंतर्गत तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर गांव निवासी शंभू कुमार चौधरी और शिक्षिका रेमी कुमारी का बेटा अमृत आनंद यूक्रेन से सुरक्षित घर पहुंचा। जिसके बाद परिवार वाले सहित समस्त ग्रामवासियों के उदासीन चेहरे पर खुशियां की वापस आ गई। जानकारी के अनुसार अमृत आनंद अपने गांव से मेडिकल की पढ़ाई करने हेतु यूक्रेन गया हुआ था और फोर्थ इयर की पढ़ाई कर रहा था। जहां अचानक बमबारी जैसे युद्ध छिड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बनने पर छात्रों और छात्रों के परिजनों के चेहरे पर काफ़ी डर और भय सता रही थी ।

अंततः भारत सरकार के द्वारा मिली सहयोग के बदौलत यूक्रेन मेडिकल यूनिवर्सिटी सह सभी भारतीयों को फोन के जरिए मैसेज और कॉल आने के बाद हॉस्टल के पास आई गाड़ी से यूक्रेन और भारत के बॉर्डर के समीप पहुंचा । जहां से कुछ दूरी पैदल चलने के बाद अपने वतन भारत में प्रवेश करने को मिला। जहां बॉर्डर के कैंप में रहने के बाद इंडिया बॉर्डर से रोमानिया के लिए रवाना हुआ। रोमानिया में पहुंचने के बाद वहां काफी ज्यादा संख्या में इंडियन स्टूडेंट्स रहने के कारण नंबरिंग सिस्टम से 2 दिन के बाद रोमानिया से हवाई यात्रा के माध्यम से दिल्ली पहुंचा। जहां भारत सरकार के द्वारा मिली व्यवस्था के अनुसार दिल्ली से एयरपोर्ट के रास्ते पटना पहुंचा। जहां से बिहार सरकार के द्वारा किए गए वाहन व्यवस्था के जरिए हर एक स्टूडेंट्स के लिए लिए घर-घर तक वाहन की नि: शुल्क व्यवस्था मिलने के बदौलत अमृत आनंद अपने घर सकुशल लौट आया। जिसके उपरांत इनके परिवार और पूरे गांव वाले के घरों में खुशी का माहौल बना हुआ है। छात्र अमृत आनंद और इनके परिवार वाले सहित समस्त ग्रामवासियों ने यूक्रेन से घर तक नि: शुल्क सहयोग करने वाले भारत सरकार और बिहार सरकार आभार प्रकट किया।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article