पटना डेस्क
भागलपुर: जिले के नवगछिया खरीक थाना क्षेत्र के एक 28 वर्षीय युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक गत 16 तारीख की सुबह अपने घर से गंगा में स्नान करने की बात कह कर निकला था। स्नान के बाद उसने शादी की खरीदारी करने की बात कही थी। दोपहर तक नहीं आने पर परिजनों को आशंका हुई और उन्होंने युवक को खोजने की पहल की। इस बीच गंगा किनारे एक शव पडे. होने की सूचना मिली। जिसके बाद ग्रामीणों और खरीक थानाध्यक्ष की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिवार वालों का कहना था कि एक पुत्र 15 साल पहले ही चला गया था, इसी पर पूरा घर परिवार आश्रित था। इसकी भी गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। बता दें कि आगामी 25 तारीख को मृतक के भतीजी की शादी तय हुई थी। इस घटना के बाद शादी का माहौल गम में बदल गया। हालांकि अभी गंगा नदी में बाढ़ और तूफान आना बाकी है लेकिन डूबने का सिलसिला जारी है। खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जो भी मदद का प्रावधान प्राकृतिक आपदा के तहत है, उसका लाभ परिजनों को दिया जायेगा।