भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला में रहने वाले शिव शंकर चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते दिन वे अपने घर में अचानक गिर पड़े थे जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि वे कल शाम 4 बजे से ही मायागंज अस्पताल में भर्ती थे लेकिन इसके बावजूद आज तक किसी डॉक्टर ने उन्हें ठीक से देखा तक नहीं। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण आज उनकी मौत हो गई।शिव शंकर चौधरी के परिजन इस मौत के लिए अस्पताल की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि डॉक्टर समय पर इलाज शुरू कर देते तो शायद आज वे जिंदा होते.