विश्व धरोहर दिवस पर निबंध और लोगो डिजाइन की होगी प्रतियोगिता,विजेताओं को मिलेगा…

Patna Desk

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की तरफ से विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) के मौके पर निबंध लेखन और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राज्य के विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।

विजेताओं को 18 अप्रैल को आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9 से स्नातक स्तर के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। निबंध को पीडीएफ फार्मेट में ई-मेल आईडी [email protected] पर भेजना है। इसकी अंतिम तारीख 12 अप्रैल है। निबंध की भाषा हिंदी में होनी चाहिए और इसकी अधिकतम शब्द सीमा 700 शब्द तक होगी। प्रतियोगिता के लिए दो विषय निर्धारित किए गए हैं, ‘बिहार की सांस्कृतिक धरोहर’ और ‘प्राचीन स्थापत्य कला में मौलिकता की विरासत’ ।

इसी तरह लोगो (चिन्ह) डिजाइन प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए डिजाइन प्रविष्टियां 14 अप्रैल तक जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में ईमेल द्वारा जमा करनी होंगी। इसका विषय ‘विरासत एवं उसका संरक्षण’ रखा गया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बिहार की सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर देना है।

Share This Article