उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरना एवं मध्य विद्यालय घटेयां के बीच क्रिकेट मैच का हुआ रोमांचक मुकाबला

Patna Desk

कैमूर, आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरना एवम् उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटेयां प्रखंड कुदरा के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरना के खेल मैदान में किया गया। जिसमें घटेयां विद्यालय की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का ऑप्शन चुना। बरना विद्यालय के बच्चों ने बैटिंग करते हुए दस ओवर में 54 रन बनाए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटेयां की टीम ने 55 रन को टार्गेट करते हुए 9 ओवर में ही 55 रन बनाए।

इस प्रकार घटेयां विद्यालय की टीम ने बरना विद्यालय के टीम को हराकर जीत हासिल किया। निर्णायक मंडल द्वारा घटेयां विद्यालय की टीम को विजेता एवं बरना विद्यालय की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी श्री सिंह (घटेयां टीम) को दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विजेता टीम एवम् उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया। मौके पर मैच के आयोजनकर्ता बरना विद्यालय के शिक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, सुमित कुमार, सुनील कुमार सिंह, नरहरि करुणा दास प्रभु जी, मीरा कुमारी, संध्या कुमारी, बरना टीम के कप्तान आजाद अंसारी, घटेयां टीम के कप्तान सिंह और अन्य छात्र, छात्राएँ उपस्थित थे l

Share This Article