भागलपुर के धोरैया थाना क्षेत्र के धोरैया चौक पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई ,यह मामला एक फरवरी का है जब इस 70 वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार से आ रही पिकप वेन से जब धक्का लगा तो वह जमीन पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए.
जिसका इलाज धोरैया के ही सरकारी अस्पताल में कराया गया लेकिन जब इसकी स्थिति नाजुक होने लगी तब उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल लाया गया तभी इलाज के दौरान दो फरवरी को इसकी मौत हो गई बता दें कि यह वृद्धि युवक अपने परिवार का भरण पोषण थैला सिल कर किया करता था।