Anant Chaturdashi 2021 : अनंत चुतर्दशी पर बन रहा मंगल बुधादित्य योग, पूजा करने वाले भक्तों के लिए ये दिन बेहद फलदायी होगा, जानें कारण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गणेश उत्सव की 10 दिन की मंगलकारी पूजा के साथ अब बप्पा की विदाई का आ गया है। 19 सितंबर 2021 दिन रविवार को अनंत चतुर्दशी पर बप्पा अगले साल फिर आने की कामना के साथ विदाई लेंगे। वहीं इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है। वैसे तो ये दिन मंगलकारी होता है, लेकिन इस बार अनंत चतुर्दशी चतुर्दशी पर मंगल बुधादित्य योग बन रहा है, जिसकी वजह से व्रत और पूजा करने वाले भक्तों के लिए ये दिन अत्यंत फलदायी होगा।

इसलिए बन रहा मंगल बुधादित्य योग : अनंत चौदस पर जहां गणपति बप्पा की विदाई होती है, वहीं इस दिन भक्त उपवास रखकर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा भी करते हैं। भगवान विष्णु को अनंत सूत्र बांधा जाता है, जिससे सारी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। अनंतसूत्र कपड़े या रेशम का बना होता है और इसमें 14 गांठ लगी होती हैं। अनंत चतुर्दशी पर इस बार मंगल, बुध और सूर्य एक साथ कन्या राशि में विराजमान रहेंगे, जिसकी वजह से मंगल बुधादित्य योग बन रहा है। इस योग में की गई पूजा अर्चना का महालाभ मिलता है

अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्त: अनंत चतुर्दशी पर पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 19 सितंबर 2021 सुबह 6.07 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन 20 सितंबर को सुबह 5.30 बजे तक रहेगा।

 

Share This Article