NEWSPR डेस्क। मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह मामले में आज सुनवाई की गई। यह सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई है। जहां सुनवाई के दौरान तथाकथित उनके घर से बरामद हुए एके-47 को प्रस्तुत किया गया और बाढ़ थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुजीत कुमार की गवाही फिर से हुई।
बता दें कि अनंत सिंह के घर से एके-47 बरामद होने का दावा पटना पुलिस ने किया था। उसे लेकर आज कहा गया कि जो एके-47 कोर्ट में प्रस्तुत किया गया उस पर ना तो किसी का हस्ताक्षर है और ना ही मालखाना का नंबर ही अंकित है। है। इस मामले की आईओ लिपि सिंह की गवाही के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया था लेकिन बाद में आवेदन को वापस ले लिया गया। सिंह के वकील सुनील कुमार ने कई तरह के कोर्ट में सवाल उठाए हैं।
उन्होंने विधायक को फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोर्ट के समक्ष एके-47 प्रस्तुत किया गया। राजनीतिक साजिश और वरीय पदाधिकारियों के दबाव में ऐसा किया गया है। आज कोर्ट में जो एके-47 प्रस्तुत किए गये उस पर तत्कालीन इंस्पेक्टर संजीत कुमार का हस्ताक्षर नहीं था और ना ही इस मामले के अभियुक्त सुनील राम का ही साइन था। अनंत सिंह के घर में एके-47 रखने का इल्जाम लगा है। जिसपर यह सुनवाई की गई है।