और अब डॉक्टर के हवाले आरजेडी

Sanjeev Shrivastava

स्नेहा भारती
पटना: लालू परिवार औऱ राजद को बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी राहत मिलने जा रही है। तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय गुरूवार को राजद में शामिल हो गयी। बता दें कि करिश्मा, चंद्रिका राय के बड़े भाई विधान राय की बेटी हैं। चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय पेशे से डॉक्टर है।

तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय पर सवाल पूछे जाने पर करिश्मा ने कहा, मैं निजी सवालों पर कुछ नहीं बोल सकती। ये सब बहुत ही निजी सवाल हैं। मैंने पहले भी कहा है कि दो बहुत अच्छे लोगों में भी बहुत निजी कारणों से शादी नहीं बन पाती है। इसके लिए आप किसी को दोषी नहीं बता सकते हैं और ये बहुत निजी बात है। मैं इसपर ज्यादा बोलना नहीं चाहती हूं। मुझे बस यही पता है कि लालू यादव जी, मेरे दादा जी और मेरे पिता के बीच एक पारिवारिक रिश्ता था। मैं कहां से चुनाव लड़ूंगी या मुझे पार्टी में क्या करना है? ये सब पार्टी तय करेगी। करिश्मा ने कहा, ऐशो आराम की जिंदगी से खुश नहीं हूं और मैं राजद ज्वाइन कर रही हूं और ज्वाइन करने के पीछे मकसद यही है कि मैं अपने दादा जी स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय के कार्यो से बहुत ज्यादा प्रेरित हूं।

Share This Article