और टंकी के साथ ध्वस्त हो गई सात निश्चय योजना! यही हो रहा विकास…

Sanjeev Shrivastava

बिहार सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना को लेकर नालंदा से एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि “और टंकी के साथ ध्वस्त हो गई सात निश्चय योजना, बिहार में यही हो रहा विकास” ये तस्वीरें देखकर आप सब समझ सकते हैं कि किस तरीके से सात निश्चय योजना के तहत किए गए काम में गुणवत्ता नहीं दिखाई जा रही है।

दरअसल आपको बता दें कि नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के मूढाड़ी गॉव में सात निश्चय योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी को रखने के लिए स्टैंड का निर्माण कुछ समय पहले किया गया था, लेकिन वह स्टैंड टिक ही नहीं पाया और जैसे ही टंकी में पानी भरा गया वैसे ही टंकी गिर गई। जिससे संवेदक के द्वारा बनाए गए गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी हो जाता है। वहीं स्थानीय लोगों ने इसका लाइव वीडियो भी बना लिया है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ लोग सवाल कर रहे हैं कि सात निश्चय योजना में गुणवत्ता क्यों नहीं अपनाई जा रही है? क्यों सात निश्चय योजना के तहत किए गए कामों में घटिया क्वालिटी के सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है?

हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ मगर इतना तो तय है कि इसकी निर्माण में कहीं ना कहीं कोताही बरती गई है। जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल अब देखना यह है कि इस वायरल वीडियो पर कब तक कार्रवाई की जाती है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article