जदयू द्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव की देशवासियों से अपील, फिर से कोरोना को न दें बढ़ावा, मास्क सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दुनिया भर में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जदयू द्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सबसे सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सबको वैक्सीन के दोनों डोज लेकर खुद को सेफ करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि दुनिया और भारत के कई हिस्सों में कोरोना केसेस में बढ़ोतरी हुई है जिसे लेकर सबको सेफ और सतर्क रहने की जरूरत है। मास्क लगाने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

बता दें कि चीन में एक बार फिर से कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो रही। वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बावजूद चीन में फिर कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन के केस आ रहे। अब तक 29 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण दिखे हैं। वहीं अब तक दुनियाभर में 24.48 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। जिसमें पिछले 24 घंटों में 12,428  नए कोरोना केस आए और 356 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। आंकड़ों के मुताबिक 15,951 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3879 एक्टिव केस कम हो गए। फिलहाल पर्व त्योहार में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Share This Article