मुंगेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों के व्यंग्य बाण से लोटपोट हुए लोग

Patna Desk

NEWSPR  डेस्क। अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन का आयोजन मुंगेर के पोलो मैदान में किया गया। जहां राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने मंच से ऐसा समा बांधा कि दर्शक देर रात तक मंत्रमुग्ध होकर हास्य व्यंग्य की बारिश में भींगते रहे। लोगों ने कवियों के हास्य-व्यंग्य बाण का जमकर लुत्फ उठाया।

पोलो मैदान में बने महोत्सव के मंच पर यूपी के कवि डा.चकाचौंध ज्ञानश्री, प्रतापगढ के दिनेश सिंह गुकज्ज, मिर्जापुर की पूनम श्रीवास्तव, कुशीनगर के दमदार बनारसी और कैमूर के शंकर कैमुरी जैसे नामचीन कवियों की शामिस थे।  उनकी रचनाओं से उपस्थित श्रोता लोटपोट हो रहे थे। गीत, गजल और व्यंगात्मक रचनाओं के बीच मौजूद कवियों ने लोगों को कई संदेश दिए। कवियों के हास्य व्यंगय पर  मैदान परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने सभी कवियों को सम्मानित किया।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article