RRB-NTPC के नाराज छात्रों का आरा स्टेशन पर जमकर हंगामा, रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र, कई घंटों तक रेल परिचालन रहा बाधित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा रेलवे स्टेशन पर कल शाम अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हजारों की संख्या में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित छात्र 23 फरवरी को आयोजित होनेवाली रेलवे के ग्रुप डी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव और NTPC के सीबीटी परीक्षा परिणाम में धांधली करने का आरोप लगाते हुए आरा रेलवे ट्रैक पर उतरे और रेलवे परिचालन को पूरी तरह बाधित कर दिया। छात्रों के इस हंगामे से अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेन खड़ी रही। वहीं आक्रोशित छात्रों को समझाने के लिए जीआरपी, RPF और नवादा थाना की पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में बदलाव किया गया है।

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्र आरा सहित पूरे भोजपुर से आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जहां उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर पहुंच अप और डाउन दोनों ट्रैक को बाधित कर दिया और रेल ट्रैक के बीच में बैठ प्रदर्शन करने लगे। छात्रों की मांग है कि ग्रुप-डी का नोटिफिकेशन वापस लें और NTPC रिजल्ट को पुनः (रिवाइज) जारी करें।

आरा से आकाश की रिपोर्ट

Share This Article