अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने चुनाव परिणाम पर दिया बड़ा बयान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की चुनावी प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी हैं और परिणाम की घोषणा 10 नवंबर को घोषित की जाएगी। चुनावी सरगर्मियों के बीच मोकामा सीट से चुनाव लड़ने वाले अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने अपने बयान में तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा की अब सिर्फ घोषणा होने की औपचारिकता ही बाकी है। ये तो तय हो गया है कि तेजस्वी की सरकार बनने जा रही है। इसके अलावा अपने पति की जीत को लेकर कहा कि उनकी जीत तो पहले से ही तय है और वो इस बार विधानसभा पहुंचेंगे।

नीलम सिंह ने आगे बताया कि एग्जिट पोल के नतीजों से हम बहुत खुश हैं। तेजस्वी के आने से नए बिहार का निर्माण होगा। युवा जो रोजगार के लिए भटक रहे हैं, उन्हें रोजगार मिलेगा। दस लाख नौकरी देने का नवरात्र में तेजस्वी ने संकल्प ले रखा है।

वही दूसरी ओर नीतीश पर पलटवार करते हुए नीलम जी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में क्या किया है। शिक्षा का स्तर गिरा हुआ है। प्रदेश में बच्चियों के साथ आए दिन बलात्कार की खबरें मिलती है। महिला सशक्तिकरण के नाम पर कोई काम नहीं किया है। अभी तो महाजंगलराज कहेंगे।
नीतीश कुमार के पिछड़ने की वजह पर बात करते हुए बताया की नितीश के शासनकाल में बेरोजगारी बहुत थी, बाढ़ में भी उन्होंने कोई काम नहीं किया, साथ ही किसानों को परेशानी हो रही थी और अगर स्वास्थ्य की बात करें तो इलाज महंगा कर दिया जिसके कारन लोगो में नीतीश को लेकर नाराजगी थी।

Share This Article