NEWSPR / DESK : इन दिनों रामगढ़ के रास्ते अंधेरे में मवेशियों की तस्करी धरल्ले से जारी है.गौरतलब है कि देवघर जिला को मोहनपुर थाना तथा हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा से प्रति सप्ताह , मंगलवार , बुधवार ,
शनिवार को सैकडो की संख्या में मवेशी तस्कर पैदल बुढी गायों को दुमका भागलपुर सडक मार्ग एंव रामगढ थाना क्षेत्र के सहेजना भंडारो ,अमरपुर के रास्ते मवैशियो को बंगाल बोर्डर तक पहुंचाया जाता है.
सप्ताह में तीन दिनो तक सैकड़ों की संख्या में मवेशीयों को मवेशी तस्कर देवघर जिले के मोहनपुर थाना ,हंसडीहा थाना के गंगवारा से रामगढ थाना के अमरपुर भंडारो ,जामा थाना के बारापलासी महारो होकर मुफस्सिल थाना दुमका होते मसानजोर थाना होते रानीश्वर समेत सात थाना होकर सैकडो की संख्या में मवेशियों को दिन के उजाले से रात भर गायो को पार किया जाता है लेकिन किसी की नजर इन मवेशियों पर नही पडता है.
जिससे लोगों के जेहन में एक प्रश्न चिन्ह बन गया है .किसी प्रकार का पुलिस द्धारा कार्यवाही नही होने पर मवेशी दोगुना जोश से इस गोरखघंधे को अंजाम देकर प्रति सप्ताह लाखो रुपये की चांदी काट रहे है.
ज्ञात हो कि विगत एक सप्ताह पुर्व रामगढ में रामगढ बाजार के ग्रामीणों ने रामगढ बाजार में एक कनटेनर से 36 गायो को पकडकर पुलिस को हवाले कर दिया था.
वह भी जब कनटेनर रामगढ बाजार के गड्ढे में फंस गई तो ग्रामीणो ने इस गोरखघंधे को जगजाहिर कर दिखा दिया है कि अब भी रामगढ बाजार में प्रतिदिन दर्जनों कनटेनर में बंद कर सैकडो मवेशियों को बंगाल बोर्डर तक मवेशियों की तस्करी धरल्ले से की जा रही है .
वही पशु तस्कर कनटेनर से पैदल मवेशियों को बंगाल तक पहुंचाकर मालामाल हो रहे है.