NEWSPR डेस्क। भागलपूर के नवगछिया के साहू परबत्ता निवासी अंकित कुमार साह ने 65 वीं बीपीएससी की परिक्षा में दसवां स्थान हासिल किया है। अंकित कुमार के पिता दिलीप कुमार और मां अंजू कुमारी शिक्षिका हैं। एग्जान का परिणाम आते ही अंकित के पैतृक गांव में हर्ष का माहौल है तो अंकित के बचपन के दोस्त उसकी सफलता से काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि अंकित एक सुरक्षा कंपनी में बतौर इंजीनियर उड़ीसा में वर्ष 2013 से पदस्थापित है। अंकित ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा कटिहार के कुर्सेला में रह कर पूरा किया। कुर्सेला में अंकित के बड़े पापा विनय कुमार साहू और बड़ी मां निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी रहते हैं। इसके बाद की पढ़ाई पटना स्थित रामकृष्ण रेजिडेंशियल स्कूल से पूरी की और पटना सेंट्रल स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। अंकित ने बताया कि इसके बाद उन्होंने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया और वर्ष 2013 में एक सुरक्षा कंपनी में बतौर इंजीनियर अपनी सेवा देने लगा। इस दौरान वह बीपीएससी की तैयारी भी करता था। वर्ष 2018 में भी उसने बीपीएससी की परीक्षा पास की जिसके बाद वह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बनाए गए। 64 वीं बीपीएससी परीक्षा में भी उसने सफलता हासिल की और रेवेन्यू ऑफिसर का पद उसे मिला।
अंकित ने बताया कि वह यहीं पर नहीं रुके और 65 वीं बीपीएससी की परीक्षा में भी शामिल हुए और उसने दसवां स्थान प्राप्त किया है। अंकित की मां अंजू देवी को गोनरचक मध्य विद्यालय में शिक्षिका है। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता को दिया है। अंकित की सफलता पर उसके तीन बहनों पूजा आरती और रितिका काफी खुश हैं। परिजनों ने बताया कि बचपन से ही अंकित काफी मेधावी था और उन लोगों को उम्मीद थी कि अंकित एक दिन कुछ ऐसा करेगा जिससे उसके समाज और परिवार का नाम काफी ऊंचा होगा।
वहीं अंकित की सफलता पर गांव के लोगों में काफी खुशी है, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षाविद रामकुमार साहू, बाल भारती के प्रशासक डीपी सिंह, प्राचार्य नवनीत सिंह, तेजस्वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपीएन चौधरी, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, पारसनाथ साहू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अंकित की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट