मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट पर उपचुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग ने की घोषणा, 12 अप्रैल को मतदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने एक लोकसभा और चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। 12 अप्रैल को मतदान जबकि 16 अप्रैल को मतगणना होगी। बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा, एक विधानसभा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट, छतीसगढ़ की खैरागढ़, पश्चिम बंगाल के बेलीगंज, महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ और पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। बता दें कि मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट VIP के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई है। जिसको लेकर बीजेपी और मुकेश सहनी में जंग चल रही है।

बतातें चलें कि बिहार के बोचहां समेत चार राज्यों की पांच सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 12 अप्रैल को मतदान जबकि 16 अप्रैल को मतगणना होगी। 17 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जबकि नॉमिनेशन की आखिरी डेट 24 मार्च हैं। वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 28 मार्च है। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 25 मार्च को होगा।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article