NEWSPR डेस्क।उत्तराखंड में भारी बारिश का तांडव देखने को मिला है। राज्य में भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान झेलना पड़ा है। सूबे में 50 से अधिक लोगों की जानें गई है। साथ ही करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वहां बिहार के 10 लोगों को भी मौत हुई है। उत्तराखंड में हुए हादसे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने बिहार के सभी मृतकों के निकटतम आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही उन्होने कहा कि सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है।
वहीं कोविड टीकाकरण के 100 करोड़ डोज के आंकड़े पूरे हो जाने पर देश मे जश्न का माहौल है। कोविड वेक्सीननेशन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी उत्साहित दिखायी दे रहे है। बिहार में अब तक हुए टीकाकरण को लेकर 8 करोड़ के आंकड़े के पूरा होने का दावा बिहार सरकार की ओर से किया जा रहा है। सीएम नीतीश ने लगातार इस अभियान को लेकर समीक्षा बैठक करने और टीकाकरण को लेकर हर स्तर पर प्रयास करने का दावा भी किया है। सीएम नीतीश कुमार सभी अधिकारियों से अपील करते हुए इस महाअभियान को सफल बनाने की बात कही है ।