प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के परिणामों की घोषणा की। लगातार चौथी बार इंदौर को देश के सबसे साफ शहर का खिताब मिला। इस दौरान साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही पीएम मोदी देश के कुछ ‘स्वच्छाग्रहियों’ और सफाईकर्मियों से बातचीत भी की।
देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई रहा। केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई भी दी। 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य झारखंड घोषित किया गया। भारत के सबसे साफ कैन्टोनमेंट एरिया के तौर पर जालंधर कैंट ने बाजी मारी।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्य प्रदेश के चार शहर टॉप 20 में शामिल हुए हैं। इसमें पहले नंबर इंदौर है, सातवें नंबर पर भोपाल, 13वें पर ग्वालियर और 17वें पर जबलपुर रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ‘प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा पर बसे शहरों में सबसे स्वच्छ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाइयां, जो इस शहर का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके विज़नरी नेतृत्व ने यहां लोगों को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।’ इंदौर के बाद सूरत को दूसरा स्थान, जबकि नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है। .
आपका शहर किस नंबर पर है, देखिए ये पूरी लिस्ट
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की लिस्ट
1. इंदौर
2. सूरत
3. नवी मुंबई
4. विजयवाड़ा
5. अहमदाबाद
6. राजकोट
7. भोपाल
8. चडीगढ़
9. विशाखापत्तनम
10. वडोदरा