भूमि विकास बैंक का वार्षिक आम सभा, मंत्री अशोक चौधरी हुए शामिल, बताया- कृषि के लिये ऋण प्रदान करने में इस बैंक का क्या रोल है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भूमि विकास बैंक के वार्षिक आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में कृषि हेतु दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने हेतु भूमि विकास बैंक सबसे महत्वपूर्ण संस्था है जो बिहार में वर्ष 1957 से ही कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के सकल घरेलु उत्पाद में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा कृषि का ही है। हमारे दूरदर्शी एवं प्ररेणादायी मुख्यमंत्री महोदय का यह शुरू से मानना था कि बिहार में कृषि का विकास मात्र कृषि ही नहीं बल्कि राज्य के लोगों के सर्वागीण विकास का रोड मैप होगा।

उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के दिशा-निर्देश पर राज्य में तीन कृषि रोड मैप वर्ष 2008-12, 2012-17 एवं 2017-22 लागू किये गये हैं और उन्हीं के आधार पर बिहार में कृषि विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कृषि एवं सहकारिता एक दूसरे के पूरक हैं तथा बिहार में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कुशल नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र के विकास पर बिहार सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है साथ ही बताया की आज धान अधिप्राप्ति और गेहूँ अधिप्राप्ति में सहकारिता क्षेत्र में नये कीर्तिमान गढ़े जा रहे है। मात्र सहकारी क्षेत्र में पूरे राज्य में भंडारण क्षमता तीन लाख मेट्रीक टन से बढ़कर ग्यारह लाख मेट्रीक टन हो चुका है। बिहार सरकार कृषि और कृषि आधारित उद्योग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

माननीय मंत्री ने कहा कि निःसंदेह आने वाले समय में भी सहकारिता का विकास अवश्यंभावी है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कृषि के क्षेत्र में स्थायी सुधार हेतु भूमि विकास बैंक के दीर्घकालीन ऋण की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। हम सभी अमूल और सुधा जैसे उदारहणों से अवगत है कि सहकारी समितियों में सदस्यों की अधिकतम भागीदारी ही उनकी सफलता का माप-दण्ड तय करती है।

इस अवसर पर बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री, श्री सुबाष सिंह जी, बांका लोकसभा माननीय सासंद, श्री गिरधारी यादव जी, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी आवास संध के चेयरमैन, श्री विजय कुमार सिंह जी, अस्थावां के माननीय विधायक, श्री जितेंद्र सिंह जी, पूर्व मंत्री श्री अजीत कुमार, श्री विक्रम कुँवर, भूमि विकास बैंक की अध्यक्ष, श्रीमती ममता सिंह जी, पूर्व विधायक श्री राहुल शर्मा, पूर्व विधान पार्षद, श्री अजय सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share This Article