झोलाछाप डॉक्टर का एक और कारनामा: हर्निया के ऑपरेशन में हाइड्रोसील काट कर हटाने का मामला, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर से फर्जी नर्सिंग होम द्वारा एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, मुजफ्फरपुर के जिस सकरा इलाके में फर्जी नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चेदानी के नाम पर किडनी निकाल ली वहीँ अब एक मरीज के हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर उसका हाइड्रोसील काटकर हटा दिया.

मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के निकट का है. जहाँ एक निजी अस्पताल शिव शक्ति नर्सिंग होम में बीते 10 अप्रैल को सकरा वाजिद के रहने वाले कैलाश महतो का जबरन हॉर्नीया का ऑपरेशन किया गया. लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी. उसके पेट और हाइड्रोसील में सूजन होने लगी.

जब हालत बिगड़ने लगी तो दो दिन बाद फिर से उसी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. जिसमें मरीज का हाइड्रोसील भी काटकर हटा दिया गया और परिजनों को बताया कि बीमारी की असली वजह ही हटा दिया गया है. जिसके बाद मरीज की हालत और बिगड़ने लगी. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Share This Article