एक और बेटी की इज्जत हुई तार-तार, कुछ तो शर्म करो सरकार!

PR Desk
By PR Desk

दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र की रहने वाली ढाई साल की मासूम से मिलनें के लिए माली-मालाकार समाज का एक प्रतिनिधि मंडल एक बार फिर से डीएमसीएच पहुंचा। बता दें आपको कि बीते रक्षाबंधन के दिन दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र की रहने वाली ढाई साल की एक मासूम से गुड्डू झा नामक एक दरिंदे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

वहीं मासूम से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सही देखरेख के अभाव में बच्ची को ना तो सही दवा मिल पा रही है और ना ही उसके परिवार को सुरक्षा। इसी के साथ ही पीड़िता के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म के विरुद्ध आवाज उठाने वाले 50 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा केस किया गया। वे सभी अपने घर-बार छोड़कर जहां-तहां अपने बचाव के लिए विवश हैं।

प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर प्रशासन और पुलिस अपनी दबिश बना रही है, जिसके कारण अत्याचार करने वालों का मनोबल ऊंचा है। पीड़िता और उसके माता-पिता से मिलनें के पश्चात् दरभंगा के DM, SP और Dy SP को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है।

बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में बबलू मालाकार उर्फ बागेश्वर मालाकार (पटना), राजू मालाकार (पटना), अशोक भगत (मुजफ्फरपुर), दीनानाथ मालाकार(पटना), नवनीत कुमार मुकुल (मुजफ्फरपुर), मोहन मुकुल (मुरौल मुजफ्फरपुर), डॉ0 ललन भगत (मुजफ्फरपुर), रवि मालाकार (मोतीपुर मुजफ्फरपुर), राम बाबू भंडारी (मुजफ्फरपुर), इंसाफ मालाकार (मुजफ्फरपुर), विनोद मालाकार (पटना) आदि शामिल थे।

Share This Article