सरकार की फिर एक नई पहल, बेटियों को भी मिलेगा देश की सेवा करने का मौका

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। नालंदा से एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जहाँ सैनिक स्कूल में लड़कियों का भी नए वर्ष में एडमीशन होगा। जिसके लिए बिहार सरकार की पहल पर रक्षा मंत्रालय ने पहली बार सैनिक स्कूल नालंदा में छात्राओं के प्रवेश पर स्वीकृति प्रदान कर दी है.

बताया जा रहा है की अब लड़कियों को मिलेगा देश की सेवा करने का मौका, अब लड़कियां भी लड़को की तरह कदम से कदम मिला कर चल सकेगी। इस बात कि जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल नालंदा के प्रिंसिपल कर्नल तमोजीत विश्वास ने बताया कि इसके लिए हमारे स्कूल को स्वीकृति मिल चुकी है और अगले वर्ष अप्रैल के महीने से कक्षा छठी की गर्ल्स कैडेट का शिक्षा के साथ- साथ मिलिट्री ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी.

उन्होंने कहा की जो इंडियन आर्मी इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में आना चाहते हैं वे सैनिक स्कूल के माध्यम से अच्छी पढ़ाई करके अच्छी तालीम लेकर के सिविल सर्विस में जा सकते हैं और हम उनको पूरी तरीके से तैयार करेंगे और मुझे उम्मीद है कि आगे चलकर देश अपने परिवार का और स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट…

Share This Article