NEWSPR डेस्क। मोतिहारी एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम (AHTU) रक्सौल व मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली द्वारा मानव तस्करी रोधी के लिए एक छापामारी का अभियान चलाया गया। जिसके दौरान अलग अलग आर्केस्ट्राओ पर छापेमारी की गई। जिसमें 09 नेपाली लड़कियों को चुंगल से छुड़ाया गया।
जब आर्केस्ट्राओं पर छापामारी चल रही थी। तब तब गाँव के लोग बहुत उत्साहित थे। गाँव वालों ने कहा कि हम लोग गाँव में इन आर्केस्ट्रा से बहुत परेशान हैं। इनसे हमारी बच्चियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हमारी बच्चियों को भी ये इसमें बहला फुसला कर डांस कराने ले जा रहे हैं। बता दें कि छापेमारी ते दौरान मिली लड़कियों में 09 लड़कियों में से 5 नाबालिग हैं।
अचानक से कोठी रोड रामगढ़वा में अलग-अलग आर्केस्ट्रा पर टीमों का सयुंक्त अभियान चला। जिसमें एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम (AHTU) रक्सौल के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कु शर्मा के साथ सयुंक्तरूप से सर्किल इंस्पेक्टर सुगौली अभय कुमार, एन.जी.ओ. मिशन मुक्ति फाउंडेशन, एन.जी.ओ. औपरचुनीटी विलेज नेपाल तथा सुगौली, रामगढ़वा, भेलाही थाना की पुलिस भी थी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोग पहले भी इनकी शिकायत कर चुकें हैं। किन्तु आज जो हुआ उससे बहुत हर्ष का माहौल देखा गया। ए.एच.टी.यू टीम रक्सौल (मानव तस्करी रोधी ईकाई) बहुत लोगों का उद्दार कर रही है। उनका कार्य बहुत सराहनीय है। जब लड़कियों की काउंसिलिंग की तब चौंकाने वाली बहुत सी दुखद बातें सामने आईं कि शादी के बहाने से उनके साथ शारीरिक शोषण किया जाता है, घर जाने नहीं दिया जाता, जिन रुपयों का लालच दे कर लाया जाता है वो रुपए भी नहीं दिये जाते। बहुत बुरी तरह से मारपीट की जाती है।
इंस्पेक्टर मनोज कु शर्मा ने कहा कि प्रयास रहेगा कि मानव तस्करी को अवैध आर्केस्ट्रा बहुत बढ़ावा दे रहा है। इनकी शिकायतें बहुत आती रहती हैं। सब पर कठोर प्रहार किया जाएगा। जो इन अवैध आर्केस्ट्राओं में गंदे गंदे गानों पर छोटी और बड़ी लड़कियों से डांस करवाते हैं और लड़कियों को गंदे दल दल में झोंक देते हैं। एन.जी.ओ. रेस्क्यू फाउंडेशन के डाइरेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आर्केस्ट्रा के नाम पर लड़कियों के साथ बहुत अत्याचार शारीरिक शोषण किया जाता है और इसको रोकने के लिए कार्य किया जाता रहेगा। सभी लडकियों को व् इनसे अवैधरूप से कार्य करवाने वालों को रामगढ़वा थाना को सौंप दिया गया।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट