भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर स्टेट शिव मंदिर प्रांगण में तब अफरा तफरी का माहौल हो गया जब नशे में धुत एक व्यक्ति ने बछड़े का कटा सर उस मंदिर प्रांगण में फेंक दिया, वह बछड़े का कटा सर एक प्लास्टिक के बोरे में बंद था, ऐसा होते ही धीरे-धीरे स्थिति तनावपूर्ण बनती चली गई और माहौल बिगड़ने लगा, तभी ग्रामीण की सूझबूझ से आनन-फानन में 112 गस्ती गाड़ी को कॉल करके बुलाया गया, फिर भी माहौल शांत नहीं हुआ.
तब जाकर स्थिति को काबू करने के लिए सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के साथ हबीबपुर इंस्पेक्टर पंकज रावत अपने डलवाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू कर पाया, वहीं पुलिस प्रशासन और शांति समिति के द्वारा ग्रामीणों की मदद से माहौल शांत करते हुए मंदिर में पूजा पाठ प्रारंभ कर दिया गया जिस माहौल शांत हो सके वही सीटी डीएसपी तो राकेश कुमार ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है ग्रामीण भी इस शांति को बहाल करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं बताया जा रहा है कि शिव मंदिर प्रांगण में नशे में धुत एक व्यक्ति जो मुसहर जाति का बताया जा रहा है उन्होंने अपने हाथ में गाय के बछड़े का कटा हुआ शेर लाया और मंदिर प्रांगण में फेंक कर चलता बना हालांकि उसे व्यक्ति को पुलिस प्रशासन अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ में लगी हुई है वही हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर स्टेट शिव मंदिर प्रांगण के आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह मंदिर प्रांगण में नहीं होना चाहिए यह बड़ा रूप ले सकता था वही ग्रामीणों का यह भी कहना हुआ कि ऐसे करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।