राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस आज, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने आतंकवाद के खिलाफ जागरूक रहने की कही बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस है। हर साल यह दिन 21 मई को मनाय़ा जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही है। बता दें कि इस दिन को पहली बार 2002 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के एक साल बाद मनाया गया था। यह दिन आतंकवाद के पीड़ितों को याद करने और आतंकवाद जैसे वैश्विक खतरे के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। बता दें कि राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उन्हें देश के छठे प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया और 1984 से 1989 तक वह प्रधानमंत्री के पद पर रहे। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि प्रतिभागियों और आयोजकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सार्वजनिक समारोहों से बचने के लिए अधिकारियों द्वारा ‘आतंकवाद विरोधी शपथ’ अपने कमरों और कार्यालयों में ही ली जा सकती है। उनकी हत्या बॉम्ब ब्लास्ट में की गई थी।

भारत में हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के रूप मनाया जाता है। जिनकी 1991 में इसी दिन एक आत्मघाती हमलावर द्वारा हत्या कर दी गई थी। यह दिन आतंकवाद का लोगों और देश पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी मनाया जाता है।

Share This Article