Entertainment Desk: एक्ट्रेस और बीजेपी की चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर को मल्टीपल माइलोमा हो गया है. जो कि एक किस्म का ब्लड कैंसर है. वैसे किरण के तबीयत को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरु हो गया था. बाद में किरण के पति और एक्टर अनुपम खेर ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए किरण की तबीयत पर अपडेट दिया था. किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर ने अप्रैल महीने में उनकी बीमारी को लेकर खुद जानकारी दी थी.
किरण खेर का इन दिनों मुंबई में इलाज चल रहा है. हाल ही में उन्होंने किरण का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी लोगों की दुआओं की जरुरत है. इन सब खबरों के बाद अनुपम खेर फिर से एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में आ गए. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने एक पत्रकार को जमकर फटकार लगाई है.
दरअसल, अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक पत्रकार को फटकार लगाई है, जिन्होंने ये दावा किया कि किरण की बीमारी को लेकर अनुपम अपने रंग बदल रहे हैं. अनुपम ये ट्वीट देख आगबबूला हो गए और पत्रकार की उन्होंने सरेआम क्लास लगा दी. ट्वीट कर एक्टर ने पत्रकार के दावे को गलत और असंवेदनशील बताया है.
अनुपम खेर ने लिखा, ‘नम्रता जकारिया जैसे लोग किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. इस महिला ने न सिर्फ किरण की बीमारी के बारे में अविश्वसनीय रूप से असंवेदनशील है, बल्कि इस स्थिति का फायदा उठाते हुए उन्होंने एक गिद्ध की तरह अपनी अभिलाषा पूरी करने की कोशिश की है. उन्होंने अपने दावे का कोई सबूत नहीं दिया है. आपको शर्म आनी चाहिए’.आपको बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर ने अफवाह उड़ी थी कि किरण खेर का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद अनुपम ने ऐसी अफवाहों पर दुख जताते हुए कहा था कि इस खबर ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके पूरे परिवार को फाफी तकलीफ दी है.
आपको बता दें, कुछ समय पहले भी किरण खेर को लेकर अफवाह उड़ी थी. अफवाह ये थी कि, किरण खेर का निधन हो गया है. जिस पर दुख जताते हुए अनुपम खेर ने कहा था कि इन अफवाहों ने उनके परिवार को तकलीफ दी है.
खैर, पत्रकार लोगों को ये बात समझनी चाहिए कि बिना प्रुफ का इस तरह की संवेदलशील खबर चलाना किसी को आहत कर सकता है. खबर को सबसे पहले ब्रेक करने के चलते बिना किसी प्रुफ के कई मीडिया संस्थानों में इस तरह का काम आम सा हो गया हैं.