विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहल लाई रंग, फंड में इकट्ठा हुए इतने रूपए

Rajan Singh

NEWSPR, Desk Patna : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भारत में कोरोना राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाने का अभियान शुरू था। उन्होंने 7 दिन के अंदर 7 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। कोहली और अनुष्का ने खुद दो करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने इस लक्ष्य को पूरा करते हुए कुल 11,39,11,820 रुपए जमा कर लिए हैं। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सभी दान करने वालों का शुक्रिया अदा किया है।

शुरुआत में उनका लक्ष्य ‘keto’ के तहत सात करोड़ रुपये एकत्र करने का था लेकिन उससे ज्यादा धन इकट्ठा हुआ है। अनुष्का विराट ने सोशल मीडिया के ज़रिये 7 मई को यह अभियान शुरू किया था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि देश अभी कठिन समय से गुज़र रहा है है, ऐसे में सभी को आगे आना चाहिए जिससे जरूरत मंद देशवासियों की मदद की जा सकें।

इस अभियान से एकत्र धनराशि एक्ट ग्रांट्स को कोरोना राहत कार्यों के लिए दी जाएगी।

Share This Article