बदलने वाली है इंडियन करेंसी की नोट, अब नोटों पर दिखेंगे APJ अब्दुल कलाम और टैगोर, RBI जल्द लेगा फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इंडियन करेंसी से जुड़ी एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही। RBI अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव करने वाला है। बता दें कि आने वाले समय में भारत की करंसी पर एपीजे अब्दुल कलाम और रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर देखने को मिल सकती है। मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रिजर्व बैंक नोटों की एक सीरीज पर वाटरमार्क बदलने का प्लान बना रहा है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोसेस के लिए आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने आईआईटी-दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी शाहनी को अब्दुल कलाम और रवींद्रनाथ टैगोर के वाटरमार्क के कुछ सैंपल्स भेजे हैं। प्रोफेसर को इन में से दो सेटों को चुनना होगा और सराकर के ज़रिए आखिरी सोच विचार के लिए भेजना होगा। अभी तक भारतीय नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर देखने को मिलती थी लेकिन अब लोगों को नोटों पर महात्मा गांधी के साथ एपीजे अब्दुल कलाम और रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर देखने को मिल सकती है।

बता दें कि एपीजे अब्दुल कलाम को सभी भारतीय अपना प्रेरक मानते हैं। लोग उनकी जीवनी और उनके कामों से प्रेरणा लेकर उनकी तरह बनना चाहते हैं। एपीजे अब्दुल कलाम काफी सादगी पसंद शख्स थे। उन्हें इस दुनिया की चका चौंध ज्यादा पसंद नहीं आती थी। उन्होंने देश के प्रति जो सेवा की मिसाल कायम की है वह काबीले तारीफ है।

वहीं प्रोफेसर शाहनी को पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका। वह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंस्ट्रुमेंटेशन में एक्सपर्ट हैं। अगर बात करें रवींद्रनाथ टैगोर की तो पूरे भारत में उनका एक अलग दर्जा है। बंगाल के घरों में उनकी तस्वीरें तक देखने को मिल जाती हैं। रवींद्रनाथ टैगोर ऐसे पहले भारतीय व्यक्ति हैं, जिन्हें साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिल चुका है। टैगोर को राष्ट्रवादी कवि और चिंतक के तौर पर जाना जाता है।

Share This Article