NEWSPR डेस्क। बिहार में रेरा कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को ही रेरा ने पटना के ‘अपना आशियाना होम्स’ का रजिस्ट्रेशन आवेदन खारिज कर दिया है। रेरा ने 2021 में अब तक 29 प्रोजेक्ट के रेजिस्ट्रेशन आवेदन को खारिज किया है। अगर ग्राहक इस बिल्डर को फ्लैट के नाम पर पैसे दिये होंगे तो मुश्किल में पड़ जाएंगे।
बता दें कि जुलाई 2021 में ही रेरा ने अपना आशियाना होम्स के आवेदन को रद्द कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की थी। आशियाना होम्स के एमडी जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 22 मार्च 2016 को एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। वह फतेहपुर गंजपुर में 1011.53 स्कॉयर मीटर में अपार्टमेंट बना रहे थे। । इस प्रोजेक्ट को 31 मार्च 2021 को पूरा कर लेना था। लेकिन कंपनी नक्शा ही पास नहीं करा सकी। वहीं कंपनी ने वर्ष 2016 के बैंक अकाउंट के आय-व्यय की विवरण नहीं दिया।
वहीं विवरण न देने के कारण रेरा ने सुनवाई के बाद नक्शा एप्रुव नहीं करवाने समेत कई अन्य कागजात पेश नहीं करने पर लाईसेंस देने के उनके आवेदन को खारिज कर दिया। इस संबंध में 13 जुलाई 2021 को आदेश जारी कर दिया था।