बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी STET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
इस परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में किया जाएगा। परीक्षा पूरी होने के बाद परिणाम 16 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा।STET 2025 की यह परीक्षा राज्य के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को समय पर पंजीकरण करना होगा।