आरा: कोरोना का स्वाब जांच कराने आये मरीज की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया, हंगामा

Sanjeev Shrivastava


विकास सिंह, आरा
आरा: नवादा थाना क्षेत्र के सांस्कृतिक भवन, रमना मैदान के पास कोरोना का स्वाब टेस्ट कराने आए मरीज की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे लोगों ने कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

दरअसल पूरा मामला कोरोना जांच को लेकर स्वाब टेस्ट देने से जुड़ा हुआ है। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग अपना टेस्ट कराने के लिए संस्कृतिक भवन पहुंचे थे। इसी बीच जांच कराने आए एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। आरा सदर अस्पताल के बाद संस्कृतिक भवन में लोगों का जांच कराया जा रहा है जहां पर जिले भर के लोग जांच कराने के लिए पहुंच रहे है।

लोगों का आरोप है कि धूप में लोगों को खड़ा कर दिया गया है और अंदर से पैसा लेकर के लोगों का जांच किया जा रहा है। जांच कराने आए व्यक्ति को घंटों धूप में इंतजार करना पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं। हालांकि मौके पर नवादा थाना की पुलिस और वरीय पदाधिकारी ने लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की।

Share This Article