विकास सिंह/शुभम सिन्हा, आरा
आरा: वीर कुंवर सिंह विवि द्वारा उठाये गये आत्मघाती कदम से कोरोना के फैलने का खतरा बन गया है। भारत सरकार व बिहार सरकार के आदेश के बावजूद वीर कुंवर सिंह विवि ने ऐसा कदम उठाया है, जो इस महामारी में सवालियां बना हुआ है। विवि के इतिहास विभाग में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आतंरिक परीक्षा का आयोजन किया गया। जबकी परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा स्थगित करने की बात सामने आई थी।
इसके बाद भी विवि का इतिहास विभाग में परीक्षा लिया गया। इस दौरान न छात्रों में सोशल डिस्टेंस दिखा और न ही कोई छात्र मास्क लगाये दिखे। बता दें कि इतिहास विभाग में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2019-21 व पीजी सेमेस्टर टू सत्र 2018-20 की परीक्षाएं संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक बिहार के सभी कॉलेज व स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया था लेकिन उसके बाद भी विवि ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है।