NEWSPR डेस्क।आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक का छात्र संगठन आइसा ने जमकर विरोध किया. बैठक वर्चुअल आयोजित की गई थी लेकिन इसमें छात्र संगठनों के किसी भी प्रतिनिधि को शामिल ना किये जाने पर ऐतराज जताते हुए आइसा कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में सीनेट का घेराव करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाकपा-माले की छात्र इकाई आइसा के इस विरोध-प्रदर्शन में जिले के अगिआंव विधानसभा से भाकपा-माले के विधायक मनोज मंजिल भी शामिल हुए और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाया. विरोध में शामिल माले विधायक और आइसा के छात्र नेताओं ने सीनेट की बैठक में छात्रों के बेहतरी के लिए बजट पास न किये जाने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.