आरा : विशेष टीम का गठन कर चोरी के 38 मोबाइल बरामद किये गये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा : भोजपुर की सड़कों पर पिछले दिनों मोबाइल स्नैचिंग , छिनतई एवं चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी । जिसके बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें सभी मोबाइल स्नैचिंग , चोरी हुई मोबाइल एवं छीनी गई मोबाइल का आईएमइआई नंबर से डिटेल निकाल लोकेशन ट्रैक करने के लिए टीम को दिया गया । जिसके बाद टीम ने सभी का डिटेल्स निकाल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगभग 3 दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद की है। बताते चलें कि भोजपुर पुलिस की इस कार्रवाई से जनता में काफी खुशी देखने को मिली है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने 38 मोबाइल उनके स्वामित्व का पहचान कर उनके ऑनर को सौंप दिया है। जिसके बाद मोबाइल ऑनर्स के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रहा था । बताते चलें कि पिछले दिनों भी भोजपुर पुलिस द्वारा पूर्व में लगभग 60 मोबाइल फोन बरामद कर उनके ऑनर को सौंपा गया था।

भोजपुर से आकाश कुमार की रिपोर्ट… 

Share This Article