आरा: एमओ के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम, लगाया कालाबाजारी का आरोप

Sanjeev Shrivastava


विकास सिंह, आरा
आरा: लॉकडाउन में गरीब लोगों को भूखे रहने की नौबत न आये, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा के तहत जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री बांटने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद पिछले कई दिनों से विभिन्न प्रखंडों से जन-वितरण प्रणाली द्वारा अनियमितता का मामला सामने आ रहा है। इसी क्रम में ग्रामीणों ने एमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके शह पर ही क्षेत्र के डीलर मनमानी और कालाबाजारी कर रहे हैं।

बुधवार को इसी आक्रोश में ग्रामीणों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एकवारी के पास सहार एमओ मिथलेश कुमार के खिलाफ रोड जामकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। पेरहाप पैक्स अध्यक्ष अविनाश राय ने भी मिथिलेश कुमार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एमओ अगर सही रहेंगे तो इनके डर से कोई डीलर गलत काम नही करेगा लेकिन चंद पैसों के लालच में आकर कोई अपना ईमान बेच देगा तो वैसे व्यक्ति से कोई उपेक्षा नहीं किया जा सकता है। यही चीज सहार के PDS के कार्य में साफ तौर पर प्रदर्शित हो रही है।

साथ ही डीलर द्वारा लाभुक से उनके आधार कार्ड के दो-दो प्रति मांगने पर भी पैक्स अध्यक्ष अविनाश राय ने सवाल उठाये है। प्रवासी मजदूरों को राशन न मिलने एवं कार्ड न बनने के साथ अन्य समस्याएं जनता द्वारा रखी गई। सहार सीओ द्वारा समझाने बुझाने और आगे से एमओ द्वारा ऐसी गलती ना होने के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम को हटाया गया।

Share This Article