विकास सिंह, आरा
आरा: जिले में सोमवार को पेड़ से लटकी प्रेमी युगल का शव लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना जिले के संदेश थाना इलाके की है, जहां सोमवार को लोगों ने एक प्रेमी जोड़े के शव को पेड़ से लटकते देखा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वैसे पहली नजर में मामला खुदकुशी का ही लग रहा है।