पंचायत चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन पदाधिकारी की आत्मन सभाकक्ष में समीक्षा, चुनाव मतगणना हॉल को लेकर जारी किए निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में आहूत की गई। जिस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रत्येक मतगणना हॉल के लिए संबंधित अभ्यार्थी द्वारा एक व्यक्ति को गणन अभिकर्ता रूप में प्रतिनियुक्त करने का प्रावधान था। लेकिन अब पंचायत आम निर्वाचन 2021 मतगणना की प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नए प्रावधान लागू किया गया है।

ग्राम पंचायत मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य ,जिला परिषद सदस्य एवं सरपंच पद के मतगणना के लिए अररिया बाजार समिति में चिन्हित प्रत्येक हॉल में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अब जारी नए प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक 03(तीन) गणन पटल (टेबुल) के लिए एक गणना अभिकर्ता प्रतिनियुक्त करेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नए प्रावधानों की जानकारी से सभी संबंधित अभ्यर्थियों को समय पर अवगत कराएंगे और अनुमति देंगे। इस संबंध में सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को  संसूचित किया जा चुका है। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article