NEWSPR डेस्क। अररिया में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। सोमवार से कद्दू भात के साथ ही विधिवत पर्व की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए जिले के नदी, तालाबों में घाट का निर्माण व साफ सफाई की जा रही है।
अररिया के नहर पर भी साफ-सफाई जोरों पर है। कुछ साफ सफाई नगर परिषद द्वारा कराई गई तो वहीं कई जगहों पर घाट की सफाई लोग स्वयं कर रहे। कहीं मजदूर लगाकर साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। घाट की सफाई के लिए जिले से लेकर प्रखंड क्षेत्र के अधिकारी जाजया ले रहे हैं। नाहर सहित कई जगहों पर नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा स्वयं जायजा लिया गया और कई निर्देश दिए गए।
जिले में छठ का बाजार सज गया है। बाजारों में नारियल से लेकर सभी चीजों की दुकानें सज गई है। वहीं छठ को लेकर बांसों से बनने वाले सुपो की बिक्री भी जोरों पर हैं सूप बनाने वाले और श्रद्धा भाव से सुप बनाते नजर आए।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट