NEWSPR डेस्क। अररिया न्यायालय ने एक बार फिर न्याय की नजीर पेश की है। 7 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 1 दिन में सजा सुनाई है। आरोपी को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। यह फैसला अररिया सिविल कोर्ट के एडीजे -6 शशिकांत राय की अदालत ने सुनाया है।
जानकारी देते हुए पोक्सो एक्ट के स्पेशल पीपी डॉ श्याम लाल यादव ने बताया कि कुंआड़ी वार्ड पांच में 22 सितंबर 2021 की शाम आरोपी राजकुमार यादव ने बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने अररिया महिला थाने में मामले को दर्ज कराया था और फिर पुलिस के द्वारा सभी साक्ष्य जुटाए गए मेडिकल की रिपोर्ट जमा की गई। एक ही दिन में गवाही होकर आरोपी को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा न्यायाधीश के द्वारा सुनाई गई।
उन्होंने बताया कि कोर्ट ने 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही सरकार की तरफ से विक्टम कंपनसेशन फंड से पीड़िता को 10 लाख की आर्थिक मदद देने के लिए भी डीएलएसए के माध्यम से आदेश दिया है। वहीं सिविल कोर्ट के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद नायक ने बताया कि पास्को एक्ट में जिले में जिस तरह से सजा दी जा रही है इससे लोगों में भय हुआ है और कोर्ट में पोक्सो एक्ट की संख्या में कमी आई है जो कि अच्छी बात है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट…