NEWSPR डेस्क। अररिया में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज में पिछले दिनों हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आयोजक की ओर से किए गए नाश्ता के बकाये रकम की मांग करने पर युवकों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की,जिसमें चार लोग घायल हो गये।
सभी घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बबलू कुमार साह, मिंटू कुमार साह,मोसमात कांति देवी, सावन कुमार आदि हैं। घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा की गई है और घटना की जानकारी फारबिसगंज थाना पुलिस को दी गयी। घटना के संदर्भ में घायल बबलू साह ने बताया कि दुकान का पांच हजार बकाया रकम था। जिसका मांग बार-बार करने के बाद भी जब भुगतान नहीं हो रहा था तो इसकी जानकारी थाना पुलिस को भी दी लेकिन पुलिस ने आपस मे पंचायती कर मामला को सुलझाने के लिए कह दिया।
इसको लेकर पंचायत के मुखिया से भी फरियाद पीड़ितों ने किया और पंचायती तय की गई थी।बावजूद इसके आज सवेरे जब दुकान खोलकर दुकानदारी में लगे थे तो डेढ़ दो सौ लड़कों ने मजमा बनाकर लाठी-डंडे से प्रहार करने शुरू कर दिया और जो भी बीच बचाव के लिए आये सभी के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की।फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने मामले में जानकारी लेने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट