NEWSPR डेस्क। अररिया में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए बना पानी का टंकी ग्रामीणों के लिए शोभा का वस्तु बनकर रह गया है। जिसके कारण सिकटी प्रखंड के बेंगा पंचायत वार्ड संख्या 6 के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें चापानल का दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ रहा।
इसकी सूचना वह लगातार ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और टोल फ्री नंबर पर ज़िला प्रशासन तक पहुंचा रहे लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों की मानें तो चोरों ने महीने दिन पहले जलमीनार में लगा बैटरी और इंवर्टर को उड़ा ले गए। तब से ये लोग शुद्ध पानी पीने को तरस रहे हैं और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
गंदा पानी पीने से उन्हें कई प्रकार की बीमारियों से जूझना पड़ रहा। जिसे लेकर ग्रामीण ज़िला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।