भारत में कोरोना टीकाकरण के 100 करोड़ डोज लगने पर बोले अररिया जिलाधिकारी, गौरवपूर्ण है 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत में कोरोना टीकाकरण के 100 करोड़ की उपलब्धि हासिल करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि वैश्विक महमारी का यह दौर प्रशासनिक महकमा और स्वास्थ्य परिवार के लिये बेहद चुनौतियों से भरा रहा है। दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत हौसले के दम पर हम अब तक इन चुनौतियों को मात देते आये हैं।

आगे भी हमें अपने इस जोश एवं जज्बे को बरकरार रखना होगा। ताकि शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला एवं जन सेवाओं के प्रति उनके समर्पण का नतीजा है कि जिले में अब तक 14 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

अब तक 11 लाख लोगों को टीका का पहला एवं 03 लाख लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही हम शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करते हुए आम जनमानस को इस वैश्विक महामारी के खतरों से निजात दिलाने में पूरी तरह कामयाब होंगे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article