अररिया कोर्ट से हत्या के मामले में गिरफ्तार दो कैदी न्यायालय परिसर से फरार हो गया । हालांकि एक कैदी को खदेड़ कर कोर्ट कैंपस से बाहर अररिया थाना मोड़ के समीप पकड़ लिया गया। जबकि दूसरा कैदी न्यायालय का दीवार फांद कर भागने में सफल रहा।
अररिया कोर्ट से हत्या के मामले में गिरफ्तार दो कैदी न्यायालय परिसर से फरार हो गया। हालांकि एक कैदी को खदेड़ कर कोर्ट कैंपस से बाहर अररिया थाना मोड़ के समीप पकड़ लिया गया। जबकि दूसरा कैदी न्यायालय का दीवार फांद कर भागने में सफल रहा। जिसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। फरार कैदी मो. सद्दाम रामपुर दक्षिण फारबिसगंज का है। कैदी के भागने के बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया। कैदी को लेकर आए फारबिसगंज थाना के दारोगा मसरूर आलम, गोविंद सिंह सहित तीन चौकीदार फरार कैदी की तलाश की मगर वह हाथ नहीं आया।
दरअसल फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण गांव के 15 वर्षीय किशोर की हत्या हो गई है। इसी मामले में पुलिस ने रामपुर दक्षिण के ही मो सद्दाम व अजबुल को गिरफ्तार किया था। सोमवार को करीब चार बजे दोनों को पेशी के लिए न्यायालय लाया गया था। कैदी को लेकर पुलिस बल कोर्ट परिसर स्थित एक चबूतरा पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दोनों कैदी ने हाथ से हथकड़ी निकालकर वहां से फरार हो गया। यह देख चौकीदार व दारोगा उसके पीछे दौड़े तब तक मो सद्दाम कोर्ट कैंपस का चहारदीवारी फांदकर भाग निकला। जबकि अजबुल मेन गेट की ओर भाग रहा था जिसे खदेड़ कर अररिया थाना मोड़ के पास पकड़ लिया गया। कैदी को लेकर पेशी के लिए कोर्ट आये फारबिसगंज थाना के दारोगा मसरूर आलम ने कहा कि वे न्यायालय में जरूरी कागजात तैयार कर रहे थे।इस बीच चौकीदार कैदी के साथ परिसर में स्थित एक चबूतरा पर बैठा था। इसी दौरान कैदी हाथ से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया।उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अररिया थाना में फरार कैदी मो सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।